Technology

header ads

श्रीनगर गढ़वाल कॉलेज की लड़कियों पर अभद्र कमेंट ! , चार युवक पहुंचे सलाखों के पीछे !

 कोतवाली श्रीनगर को सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ युवकों   द्वारा श्रीनगर मे  कुछ लड़कियों पर अभद्र कमेंट किए गए हैं जिससे माहौल खराब हो सकता है सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने इस प्रकरण को अंजाम देने वाला 4 युवकों इसान।, मोहम्मद मोहसिन।, आदिल,/ और अरमान को लड़कियों के साथ अभद्र टिप्पणी करने एवं माहौल व शांति भंग करने के जुर्म में धारा 170/126/135 बी एनएसएस के तहत गिरफ्तार कर लिया गया चारों युवकों पर | आवश्यक कार्रवाई की जा रही है चारों युवकों द्वारा सार्वजनिक रूप से माफी मांगकर भविष्य में ऐसी गलती न करने की शपथ भी ली गई है|





Post a Comment

0 Comments