आदमखोर बाघ के हमले से रीना देवी की मृत्यु दुगड़ा में


 रीना देवी उम्र 37 वर्ष पत्नी मनोज चौधरी गोदी बड़ी पोस्ट ऑफिस फतेहपुर दुगड्डा,पौड़ी आदमखोर गुलदार ने आज सुबह 7:30 बजे मार डाला यह महिला आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले अपने बेटे रमन को रा,इ,का,दुगड्डा छोड़ कर वापस आ रही थी।घर से ५० मीटर दूरी पर पीछे से हमला कर मार डाला। गा्मीण मालती चौधरी बिना नेगी गुड्डी देवी शोभा रावत गुड्डी देवी ,चंद्र प्रकाश चौधरी चंद्र मोहन डबराल गजेंद्र चौधरी भूपेंद्र चौधरी भोपाल सिंह सांसद प्रतिनिधि सुदीप बांठिया ने अभिलंब बाघ को पकड़ने और मारने के लिये सांसद प्रतिनिधि सुदीप बौठियाल ने अभिलंब बाघ को पकड़ने और मारने के अनुमति देने के लिए वन मंत्री जी से आदेश जारी करने का अनुरोध किया है।।रेन्ज अधिकारी धर्मा नन्द ध्यानी एवं पटवारी, तहसील दार ,चौकी इंचार्ज सूरत शर्मा मौजूद हैं।

Post a Comment

0 Comments