Technology

header ads

तालिबान को मान्यता देने वाला पहला देश बना रूस , विश्व राजनीति में हलचल !

तालिबान को मान्यता देने वाला पहला देश बना रूस , विश्व राजनीति मेंहलचल 
रूस ने गुरुवार को ऐतिहासिक कदम उठाते हुए अफगानिस्तान में तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार को आधिकारिक मान्यता दे दी है रूस का यह निर्णय उसे वक्त आया है जब अधिकांश पश्चिमी देश तालिबान को मान्यता देने में पीछेहैं 
रूस के विदेश मंत्रालय की तरफ से बयान जारी किया गया है" हमने अफगानिस्तान की नई राजनीतिक वास्तविकता को स्वीकार कर लिया है और तालिबान नेतृत्व को काबुल में सरकार के रूप में मान्यता दे दिए'रूसी विदेश मंत्रालय ने यह भी स्पष्टिक किया है कि उनका यह कदम क्षेत्र में स्थिरता और आपस के हितों की रक्षा को ध्यान में रखते हुए उठायागया है 
तालिबान ने भी रूस के इस फैसले का स्वागत किया है तालिबानी प्रवक्ता ने कहा है कि रूस की यह मान्यता अभियान जनता की संप्रभुता का सम्मान है हम दीपक से संबंधों को और मजबूत करने के लिए तैयारहैं 

Post a Comment

0 Comments