Technology

header ads

''''तुम्हारे टुकड़े टुकड़े कर दूंगा ''पहलगाम अटैक के बाद सोल बेच रहे कश्मीरियों पर मसूरी में हमला !

 सोशल मीडिया पर मसूरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ कश्मीरी लोग जो साल बेच रहे हैं उस पर स्थानीय युवकों द्वारा गाली गलौज किया गया

साथ ही गाली देते हुए स्थानीय युवकों द्वारा कहा जा रहा है कि यहाँ दिखे तो टुकड़े टुकड़े कर दूंगा!
वाइरल विडिओ मे एक व्यक्ति बोल रहा है -मैंने तुमसे 4 बाए कहा इसे बंद करो |
इसके बाद उन लोग से पहचान पत्र माग गया 
आइडी देखने क बाद एक व्यक्ति बोला जम्मू कश्मीर ।। अगर मई तुम्हें यह देखउगा तो टुकड़े कर दूगा 

घटना के बाद देहरादून पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। 
उनके अनुसार उनका उद्देश्य से किसी की धार्मिक भावनाओं को नुकसान पहुंचाना नहीं था तीनों लोगों ने अपने मु गलत कार्य के लिए लिखित रूप में माफी मांगी और भविष्य में ऐसी गलती न करने के लिए सहमति जताई,


Post a Comment

0 Comments