Technology

header ads

Kedarnath roapway के लिए फाइनेंशियल बिड खुली , सबसे बड़ी बोली अदानी एंटरप्राइज ने लगाई!!!






गौरीकुंड से केदारनाथ रस्सी परियोजना के निर्माण के लिएनशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड नेट फाइनेंशियल विड खोल दीहैहै, जिसमें अदानी एंटरप्राइज सबसे बड़ी कंपनीक रूप में सामने आई है, इसरोड पर बनने के बाद केदारनाथ और गौरीकुंड के बीच कीदरीके बीच की दूरी 30 मिनट में तय की जासकेगी 

गौरीकुंड से केदारनाथ के बीच की दूरी सिर्फ 30 मिनट रह जाएगी 

गौरीकुंड केदारनाथ रस्सी प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री मोदी का एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है अक्टूबर 2022 में उन्होंने केदारनाथ रुपए का शिलान्यास किया था इसी वर्ष मार्च में केंद्रीय कैबिनेट ने इसको बनाने के लिए 6811 करोड रुपए की स्वीकृत प्रदान की थी 

रुपए शुरू होने के बाद गौरीकुंड से प्रति घंटा केदारनाथ 1800 लोग यात्रा करसकेंगे 
बाद में इसकी क्षमता को 35 00 प्रति घंटा किया जा सकता है 
पहले प्रस्तावित चरण में गौरीकुंड से केदारनाथ के बीच 9.7 किलोमीटर तथा दूसरे प्रस्तावित चरण में सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक 3.3 किलोमीटर का रस्सी बनाया जाएगा जिसमें लगभग 22 टावर प्रस्तावित हैं 


उपलब्ध जानकारी के अनुसार इसमें अदानी एंटरप्राइज सबसे बड़ी बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में सामने आई है हालांकि अभी एनएचएलएमएल ने इसके बारे में अधिक जानकारी देने से मना किया है उत्तराखंड शासन को भी अब इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं है 

""केदारनाथ रोपवे के निर्माण के लिए कहां फाइनेंशियल बेड खुल चुकी है , इसके बारे में अधिक जानकारी मिनिस्ट्री आफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे से ही मिल पाएगी - प्रशांत जैन वॉइस प्रेजिडेंट nhlml"" 



Post a Comment

0 Comments