हरियाणा की युटुबर ब्यूटी क्वीन ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी के आरोप में कर लिया गिरफ्तार !
यह कोई बॉलीवुड मूवी फिल्म का सीन नहीं है बल्कि असल जिंदगी में देश के साथ गद्दारी करने वालों की लाइन लग पड़ी है पुलिस और खुफिया एजेंसी ने ज्योति को आसमान की सैर से वापस धरती पर पटका है
इस बात का पता तब चला जब ज्योति ने पाकिस्तान और चीन की यात्रा की बल्कि उसके कुछ चैट सीक्रेट चैट बोल सकते हैं जिनको देखकर जेम्स बॉन्ड भी समा जाएं वह सामने आए हैं ज्योति ने पाकिस्तान अधिकारी दानिश के साथ कॉफी डेट की तो एक अन्य एजेंट अली ने उनकी पाकिस्तान ट्रिप का पूरा विप टूर बुक कर दिया और हां यह सब व्हाट्सएप टेलीग्राम और स्नैपचैट पर टॉप सीक्रेट छत के माध्यम से चला था लेकिन इस बात का पता भारतीय एजेंसी को तब चला जब पहलगाम हमले के बाद ज्योति ने इसी के लिए एक नॉरेटिव वार का प्रोपांडा फैलाना शुरू कर दिया वह भी सिर्फ कुछ न्यूज़ और लाइक के लिए फिलहाल ज्योति पुलिस रिमांड में है पुलिस उनके मोबाइल लैपटॉप और अन्य उपकरणों की जानकारी जांच कर रही है सूत्रों के मुताबिक पुलिस को कुछ मसालेदार चैट और कुछ संदेश फोटोस भी मिले हैं इतना ही नहीं पुलिस की नजर अब कुछ अन्य इनफ्लुएंसर पर भी है जो की हो सकता है इसी की स्पॉन्सरशिप में रेल वीडियो बनाकर पाकिस्तान को डिफेंड कर रहे हो
0 Comments