केदारनाथ धाम के बारे में अफवाह और भ्रामक जानकारी फैलाने वाली महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज !

केदारनाथ धाम के बारे में अफवाह और भ्रामक जानकारी फैलाने वाली महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज
 
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथी कई लोगों द्वारा कुछ भ्रामक  जानकारियां सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रही है ऐसी ही एक महिला द्वारा केदारनाथ के बारे में वीडियो बनाई गई जिसमें में केदारनाथ मंदिर वीडियो बनाकर अवस्थाओं और भगदड़ की बात कही जिसके कारण अब इस इंस्टाग्राम यूजर के ऊपर केस दर्ज हो चुका है पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल में भी इसके बारे में पोस्ट शेयर की है पोस्ट में लिखा है
"" श्री केदारनाथ धाम में भगदड़ और अब व्यवस्था की गलत और भ्रामक जानकारी पोस्ट का श्रद्धालुओं में डर-भरम और असुरक्षा की भावना उत्पन्न करने वाली इसका यूजर rakhi jha के खिलाफ धारा 353 (2) bns के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच प्रचारित है""

अगर आप भी इस तरह की भ्रामक पोस्ट शेयर करते हैं तो सावधान होजाइए 

Post a Comment

0 Comments