Technology

header ads

उत्तराखंड का युवक 15 साल से पंजाब में कैद बंधुआ मजदूर के रूप में !

उत्तराखंड के चमोली जनपद का रहने वाला राजेश पिछले 15 साल से पंजाब में 15 मजदूर के रूप में कैद था,
इस बात का पता तब चला जब  पंजाब के एक एनजीओ द्वारा युवक को खोजा गया युवक किसी गुर्जर की गौशाला में पिछले 15 साल से कैद रहकर बंधुआ मजदूर के रूप में कार्य कर रहा था 

जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने बताया कि मामले में जहां जिला के तारांतरण ने राजीव की हर संभव मदद का आश्वासन दिया है जिलाधिकारी मोदी ने पंजाब के नया शहर में निवास कर राजेश की बहन से भी संपर्क किया और उन्हें मदद का आश्वासन दिया है और साथ ही तबला संचार लाख के विरुद्ध तारांतरण थाने में भी फिर दर्ज की गई है 


Post a Comment

0 Comments