Technology

header ads

पाकिस्तान में 17 साल की टिक टॉक infulancer लड़की की युवती के घर में घुसकर की गई हत्या ?

टिकटोक स्टार  सना  की घर में घुस कर दी गई हत्या

17 साल की पाकिस्तानी टिकटॉक इंफ्लूएंसर सना यूसुफ  के घर में घुसकर हत्या की गई क्योंकि उसने 10 वीं पास बेरोजगार युवक का लव प्रपोजल करा दिया था

इस्लामाबाद पुलिस के अनुसार अपराधी 22 साल का लड़का है जिसे फैसलाबाद में गिरफ्तार कर लिया गया है और रिश्तेदार बनकर सना के घर में आया था पुलिस के अनुसार उसने सना को कई बार प्रपोज किया लेकिन उसने हर बार मना किया हमलावर 10 वीं पास बेरोजगार था और बेहद गरीब  परिवार से आता था अब आरोपी ने हत्या की बात कोर्ट कबूल कर लिया है


Post a Comment

0 Comments