अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे की जांच सामने, दोनों इंजन कुछ सेकंड के अंतराल में हुऎ थे बंद 12 जून 2025 को अहमदाबाद में हुऎ एयर इंडिया विमान हादसे की जांच रिपोर्ट सामने aa गई है जांच रिपोर्ट में पाया गया है की दोनों इंजन कुछ ही सेकंड के अंतराल के बाद बंद हो गए थे हाथ से के एक महीने बाद ए एआइबी ने 15 पननों के रिपोर्ट जरी की है रिपोर्ट में बताया गया है की फ्लाइट के टेक ऑफ करने के कुछ ही क्षण बाद दोनों इंजन का जो फ्यूल कट ऑफ होता है वाह बंद हो गया था इन दोनों के बीच बंद होने कुछ सेकंड का फर्क था
रिपोर्ट - जब इंजन बंद हुआ तो उस वक्त एक पायलट ने दुसरे से पूछए की तुमने स्विच बंद क्यों किया दुसरे पायलट ने जवाब दिया मैने बंद नहीं किया
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है की इंजन बंद होते ही विमान को आपात स्थिति में जो बिजली देने वाला सिस्टम र ए ती चालु हुआ लेकिन विमान ज्यादा ऊंचाई पर नहीं था तो तेजी से गिरने लगा इसके बाद दोनों इंजनओं को चालु करने की कोशिश की गई पहले इंजन में थोड़ी बहुत ताकत लौटी लेकिन दुसरा इंजन शुरू नहीं हो सका और इसके बाद फ्लाइट क्रैश हो गई
0 Comments