भारत में टेस्ला की एंट्री कंफर्म मुंबई में खुलेगा पहला शोरूम टेस्ला मंगलवर 15 जुलाई को भारत में अपना पहला शोरूम खोलने जा रही है और कंपनी अगस्त से भारत में गाड़ियों की डिलीवरी भी शुरू कर सकती है दिगगज अमेरिकी कारोबारी की कंपनी भारत में बड़े मार्केट का फायदा उठना चहती , मस्क की कंपनी ऐसे समय में भारत में आ रही है जब दुनिया के लगभग सभी देशों में एलॉन मस्क की टेस्ला की गाड़ियों की बिक्री में गिरावट देखने को मिल रही है और बात करें गाड़ियों की कीमत की तो कुछ खबरो के अनुसार लगभग मॉडल एक्स की कारों की शुरुआतई कीमत 27 लाख से शुरू होगी और उस पर 70% इंपोर्ट ड्यूटी अन्य टैक्स लगते हैं ऐसे में यह कार अमेरिका की तुलना में भारत में काफी महंगी बिकाने की संभावनाएं लगाई जा रही हैं
0 Comments